व्ंदे गंगा जल सेवा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत आयोजन, मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने माधोराजपुरा में लिया जल संरक्षण कार्यो का जायजा
प्रभात संवाद, 7 जून, जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में निर्जला एकादशी के अवसर पर जयपुर जिले में वंदे गंगा जल सेवा का आयोजन किया गया । वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के दूसरे दिन आयोजित वंदे गंगा जल सेवा के तहत जयपुर शहरके विभिन्न स्थानों के अतिरिक्त समस्त उपखंडों में विभागों, भामाशाहों, स्वयं सेवी संस्थानों, सामाजिक संगठनों के सहयोग से आमजन को जल सेवा से लाभान्वित किया गया। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, कृषि उपज मंडी सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को जल के साथ साथ ष्शीतल पेय भी मुहैया कराया गया। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न जल स्त्रोतों पर श्रमदान किया गया। जल संग्रहण संरचनाओं की सफाई की गई।
मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने लिया विकास कार्यों का जायजा : माधोराजपुरा उपखंड में मीडिया प्रतिनिधियों ने जल संरक्षण कार्यों का जायजा लिया। विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत हरसुलिया के किशनपुरा गांव में फार्म पौंड योजना के तहत निर्मित फार्म पौंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी माधोराजपुरा श्री राजेश मीणा ने मीडिया संस्थानों प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना की जानकारी दी। इसके बाद जानकीनाथपुरा में संकन पोंड का अवलोकन किया गया इस दौरान मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत पौधारोपण किया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत गोहंदी में आयोजित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी श्री राजेश मीणा ने पत्रकारगणों को उपखंड में विकास कार्यों एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की जानकारी प्रदान की।