राजस्थान में जल्द जारी होगा बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम, कवायद हुई तेज
प्रभात संवाद, 19 मई, जयपुर। राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई में अंतिम दो सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ना ही कोई घोषणा की गई है। ज्यादा उम्मीद इसी सप्ताह में परिणामों के जारी होने की है। बोर्ड प्रशासन पहले 12वीं साइंस, आटर्स, कॉमर्स के रिजल्ट घोषित करेगा। इसके बाद 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड की तैयारी है कि सभी रिजल्ट को मई माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाए। सूत्रों के अनुसार 12वीं का परिणाम पूरा हो चुका है। वहीं 10वीं के परिणाम पर काम चल रहा है। जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। इस साल राज्यभर से 10वीं और 12वीं के लिए 19 लाख से अधिक स्टूडेंटस ने परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से ष्शुरु हुई थी। 12वीं की 9 अप्रैल व 10वीं की 4 अप्रैल को समाप्त हुई थी। रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंटस आधिकारिक वेबसाईट पर परिणाम देख सकते है।