युवाओं के लिए मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम 17 मई से, राजस्थान युवा नीति 2025 के सफल क्रियान्वयन के लिए किया अंतर विभागीय मंथन
प्रभात संवाद, 15 मई, जयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। डॉ. पवन ने कहा कि बच्चे मानसिक रुप से स्वस्थ रहें , इसके लिए यूनिसेफ के सहयोग से युवा बोर्ड द्वारा स्टेट लेवल ऑनलाइन ट्रेनिंग ऑन मेंटल हेल्थ अवेयरनेस आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता तीन चरण में मई माह के प्रत्येक ष्शनिवार 17ए 24 व 31 मई को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। डॉ. पवन ने कहा कि इसमे काउंसलर्स और एक्सपर्टस के माध्यम से लगभग 10 हजार बच्चों से संवाद कर उन्हे जागरुक किया जाएगा। उन्हे मानसिक तनाव से दूर रहने सहित अन्य विषयों पर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में विकसित राजस्थान युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत राजस्थान युवा नीति 2025 बनाई गई है। इसी क्रम में बुधवार को राजस्थान युवा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए यूएनएफपीए के तकनीकी सहयोग से अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ष्शासन सविच , युवा मामले एवं खेल विभाग एवं अध्यक्ष राजस्थान युवा बोर्ड डॉ. नीरज कुमार पवन द्वारा की गई। राजस्थान युवा नीति 2025 के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, हरित विकास में युवाओं की भूमिका, शिक्षा और कोशल, उद्यमिता और रोजगार, स्वस्थ युवा, समाजिक न्याय और जेंडर समानता पर मंथन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया। बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग आशीष मोदी, स्टेट हेड यूएनएफपीए डॉ. दीपेश गुप्ता, मनीष कुमार, यूनिसेफ के अधिकारी, सदस्य सचिव राजस्थान युवा बोर्ड कैलाश चंद पहाडिया और विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
शेखर झा