आरुषी चौधरी ने मातृ दिवस पर प्रस्तुति से मां के समर्पण को किया व्यक्त
प्रभात संवाद, 15 मई, जयपुर। मातृ दिवस के अवसर पर शिल्पी फाउंडेशन की ओर से सांसों की सरगम है मां सीजन 10 का आयोजन गोपालपुरा स्थित एक होटल में किया गया। इस मौके पर विशिष्ट महिलाओं और बालिकाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ब्रोसिस टैक्नोलॉजिस की मैनेजिंग डायरेक्टर सुशीला चौधरी और उनकी बेटी आरुषी चौधरी भी मौजूद रही। कार्यक्रम में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की छात्रा आरुषी ने अपनी मां सुशीला चौधरी के लिए मंच पर रंगारंग प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। नृत्य के जरिए छात्रा ने अपनी माता के प्रति स्नेह, लगाव और समर्पण को बयां किया। वहीं इस प्रस्तुति पर शिल्पी फाउंडेशन मां और बेटी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। ब्रोसिस की मैनेजिंग डायरेक्टर सुशीला ने कहा कि शिल्पी फाउंडेशन का महिलाओं को एक मंच प्रदान करना अपने आप में एक सराहनीय कार्य है। साल में एक दिन हम अपनी मां के प्रति आभार प्रकट कर पाते है। उन्होंने कहा कि बेटी के द्वारा एक छोटी प्रस्तुति देकर भावविभोर कर दिया।
शेखर झा