स्हकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव एवं संयुक्त सचिव ने किया राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का विजिट, स्टॉल्स पर ली मसालों और उत्पादों की जानकारी
प्रभात संवाद, 17 मई, जयपुर। सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी और संयुक्त सचिव सिद्धार्थ जैन ने शुक्रवार को जवाहर कला केन्द्र में सहकारिता विभाग एंव राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ कॉनफेड द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का विजिट किया। उन्होंने मेले मे लगी स्टॉल्स का अवलोकन कर देश प्रदेश की सहकारी समितियों द्वारा विक्रय के लिए लाए गए मसालों एवं अन्य उत्पादों की जानकारी ली। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार सहकारी समितियां मंजू राजपाल भी उपस्थित रही। डॉ. भूटानी एवं श्री जैन ने वर्ष 2003 से निरंतर राष्ट्रीय स्तर के मसाला मेले के आयोजन के लिए सहकारिता विभाग और कॉनफेड की सराहना की।श्रीमती राजपाल ने बताया कि इस बार अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की थीम पर मसाला मेले का आयोजन किया गया है। मेले में राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, केरल, पंजाब, तमिलनाडु राज्यों की सहकारी संस्थाओं के मसाले एवं अन्य उत्पाद145 स्टॉल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए है। आगंतुकों को मेले में एक ही छत के नीचे ष्शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित दाम पर उपलब्ध हो रहे है। श्रीमती राजपाल ने बताया कि श्री अन्न के उत्पादों को बढावा देने के लिए मेले में लगभग 25 स्टॉल्स पर ये उत्पाद प्रदर्शित किए गए है, जिनके प्रति लोगों का खास रुझान देखने को मिल रहा है।