शिक्षा जगत

केवीजीआईटी में मातृ दिवस हर्षोल्लास से मनाया

प्रभात संवाद, 12 मई, जयपुर केवीजीआईटी कॉलेज ने 10 मई 2025 को अपने परिसर में मातृ दिवस बड़े ही प्रेम, उत्साह और गरिमामयी वातावरण में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई, जिनमें एस. एल.  ताम्बी (संस्थापक अध्यक्ष, एसकेवीईटी), योग्यता माथुर (प्राचार्या, हिंदुस्तान इंटरनेशनल एकेडमी), डॉ. बीनू शेखावत (उप-प्राचार्या, निंफ एकेडमी), सुश्री अबीरा कोहली ढींगरा (बैंकिंग एवं फाइनेंशियल लॉ विशेषज्ञ) और विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फूड व ट्रैवल इन्फ्लुएंसर सुश्री सिमरन खोलीया शामिल रहीं। कार्यक्रम के दौरान केवीजीआईटी की प्राचार्या डॉ. अंजु गुप्ता ने माताओं की समाज निर्माण में भूमिका को रेखांकित करते हुए एक मार्मिक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने मातृत्व की महानता और महत्व को विस्तार से समझाया। समारोह में कई रोचक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें अंताक्षरी प्रतियोगिता, मदर-डॉटर रैंप वॉक और लकी ड्रा शामिल रहे। इन सभी आयोजनों में माताओं और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैंप वॉक के विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे उपस्थितजन गदगद हो उठे। कार्यक्रम का समापन उल्लास और स्मृतियों के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल माताओं के प्रति आभार प्रकट करने का माध्यम बना, बल्कि सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव भी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *