लखनऊ और हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर आज, पहली जीत का प्रयास करेगी लखनऊ
प्रभात संवाद, 27 मार्च, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 में टीमें अब अपना दूसरा मुकाबला खेलना शुरु कर चुकी है। राजस्थान और कोलकाता ने बुधवार को अपना दूसरा मैच खेला और 27 मार्च गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज लखनऊ सुपर जायंटस का मुकाबला है। ये आईपीएल के 18वें सीजन का 7वां लीग मैच है। सनराइजर्स हैदराबाद ने एक जीत हासिल कर ली है। जबकि लखनऊ को हार मिली है। अब लखनउ पहली जीत का प्रयास करेगी। दोनों के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा। मैच को लाइव देखने के लिए आप यह तरीका अपना सकते है। लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे। यहां आपको हिंदी ओर अंग्रेजी सहित करीब एक दर्जन भारतीय भाषाओं में कमेन्ट्री सुनने को मिलेगी। हालांकि पिछली दो साल की तरह इस साल आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप बिना पैसे दिए नहीं देख पाएंगे।
शेखर झा