शिल्पी फाउंडेशन का गणगौर महोत्सव कार्यक्रम आज
प्रभात संवाद, 29 मार्च, जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन जयपुर की ओर से राजस्थान के परंपरागत और संस्कृति से जुडे त्यौहार गणगौर महोत्सव का रंगारग आयोजन शनिवार हो रहा है। फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुहागन महिलाओं और युवतियों द्वारा पूजे जाने वाले गणगौर त्योहार के सीजन 10 का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। निर्माण नगर स्थित कुरकी हेरिटेज बाय इलाइट का यह कार्यक्रम होगा। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व महापौर जयपुर ज्योति खण्डेलवाल होंगे। इससे पूर्व इस आयोजन को लेकर पोस्टर विमोचन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा सहित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को आमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए कई रौचक गेम्स के साथ पुरस्कार दिए जाएंगे।
शेखर झा