केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने बीकानेर में विभिन्न कार्यों का किया लोकार्पण
जयपुर, 9 जनवरी। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को बीकानेर के जेगला में तीन ट्यूबवेल्स का उद्घाटन तथा शहीद जगदीश बिश्नोई प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार एवं प्याऊ का लोकार्पण किया। इस दौरान श्री मेघवाल ने कहा कि ट्यूबवेल्स के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता बढ़ेगी जो कि स्थानीय नागरिकों और पशुओं के लिए लाभदायक साबित होगी। उन्होंने धन्ना दरोगा में 54.09 लाख तथा जेगला गोगलियान में 46.3 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल्स का लोकार्पण किया। वहीं चारागाह विकास के लिए मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना के तहत 15 लाख रुपए की लागत से बना ट्यूबवेल भी क्षेत्र को समर्पित किया।
इस दौरान उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

