राजस्थान

सशक्त नारी हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत केवीजीआईटी में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रभात संवाद, 28 अगस्त, जयपुर । खण्डेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नाेलॉजी वैशाली नगर जयपुर में मंगलवार को कालिका स्क्वायड और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में अभियान सशक्त नारी, मेरी जिम्मेदारी के तहत एक दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ, आईएएस नेहा गिरी, एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा, एसीपी जयपुर साइबर पुलिस सोन चंद, एसएचओ वैशाली नगर राजेश सिंह, राजीविका डीपीएम अनुपमा सक्सैना, एसकेवीईटी ट्रस्ट के फाउंडर अध्यक्ष सोहन लाल तांबी, वर्तमान कार्यकारिणी के जनरल सेक्रेट्री एम एल गुप्ता, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अंजु गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद् घाटन मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। ट्रस्ट सदस्यों द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि बीजू जॉर्ज ने ऑडिटोरियम में उपस्थित नारी शक्ति को संबाेधित करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस जीरो टोलरेंस के लिए कार्य कर रही है। जिसमें आपकी और हमारी भागीदारी जरूरी है। फील्ड में अधिक से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती से आने वाली पीढी भी जागरूक होगी। सशक्त नारी मेरी जिम्मेदारी अभियान को लेकर जॉर्ज ने कहा कि यह अभियान सात दिन ही नहीं अपितु पूरे साल भर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा में जयपुर को पूरे भारत में सबसे सुरक्षित स्थान बनाना है। कार्यक्रम में डीसीपी सुनीता मीणा ने आत्मरक्षा के गुर छात्राओं को सीखाए, नुक्कड़ नाटक के जरिए राजकॉप एप के लिए जागरूक किया गया और हजारों की संख्या में महिलाओं और छात्राओं को राजकॉप एप इंस्टाॅल कराए गए। साथ ही सातोंदिन चौबीस घंटे सक्रिय 1090 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के पदाधिकारियों और महाविद्यालय प्राचार्या ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *