केवीजीआईटी में नेशनल लेवल बिजनेस हेकाथॉन का आयोजन
जयपुर। खण्डेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वैशाली नगर जयपुर में बुधवार को नेशनल लेवल बिजनेस हेकाथॉन का आयोजन हाइब्रिड मोड पर कॉलेज के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से किया गया। इस नेशनल हेकाथॉन में 105 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया। जिसमें प्रथम चरण में प्रतिभागियों की ऑनलाइन पीपीटी प्राप्त की गई। इन पीपीटी में से दूसरे चरण के लिए 15 कॉलेज के प्रतिभागियों को चुना गया और ऑफलाइन प्रेजेंटेशन कराई गई। निर्णायकों ने प्रत्येक टीम से सवाल जवाब किए और अंतिम रुप से तीन विजेता चुने गए। प्रथम स्थान पर सेंट जेवियर्स इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, दूसरे स्थान पर सुबोध पीजी गर्ल्स कॉलेज व तीसरे स्थान पर केवीजीआइटी की टीम रही। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्या डॉ. अंजु गुप्ता ने विजेताओं टीम को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का युग नए नए आइडिया पर काम करने का है युवाओं को अपने विचारों को धरातल पर लाने के लिए महाविद्यालय और राज्य सरकार ऐसे आयोजन कर रही है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभभकामना देते हुए सभी प्रतियोगिताओं में बढ चढ कर भाग लेने का आहवान किया।

