आईटी विशेषज्ञ अल्पा विजय को रकुल प्रीत ने किया सम्मानित
टोंक। छतरपुर स्थित एक होटल में आयोजित International Business Awards – 6th रॉयल Edition 2025 में अल्पा विजयवर्गीय को प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा गया। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने उन्हें बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी इन राजस्थान और वाॅइस ऑफ वुमन एम्पावरमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। बतौर Keynote Speaker, अल्पा विजयवर्गीय ने महिला सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया और विकसित भारत विषय पर प्रेरक विचार साझा किए। उन्होंने कहा हर व्यक्ति का छोटा प्रयास भी राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

