केवीजीआईटी में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन
जयपुर, 24 नवंबर। खण्डेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलाजी वैशाली नगर जयपुर में सोमवार को राजस्थान स्टेट एडस कन्ट्रोल सोसाइटी जयपुर और कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिता युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक आईईसी डॉ. प्रदीप चौधरी, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. गरिमा भाटी, कॉलेज प्राचार्या डॉ. अंजु गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सहायक कलेक्टर जयपुर डॉ. एन. एल बुनकर, एसडीएम जयपुर हेमेन्द्र गोयल, कॉलेज ट्रस्ट के सचिव एम. एल. गुप्ता माैजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रेप और समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं जिनकी थीम राजस्थानी लोक नृत्य और स्वास्थ्य जागरूकता संदेश रखा गया। जिसमें जयपुर के करीब 17 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने समूह नृत्य के जरिए जागरूकता का संदेश दिया। निर्णायकों के रूप में डिविसन असिस्टेंट आरसेक्स ललित पंवार, केपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर आरसेक्स अक्षय कुमार वैष्णव ने विभिन्न प्रस्तुतियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर समूह नृत्य में टैग 10 प्रथम स्थान, टैग 7 द्वितीय स्थान, टैग 9 को तृतीय स्थान पर चुना । वहीं रेप प्रतियोगिता में टैग 4 प्रथम, टैग 3 द्वितीय, टैग 5 को तृतीय स्थान पर चुना गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटे दिए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सहायक कलेक्टर ने छात्राओं को अपने उद् बोधन में कहा कि भारत युवाओं का देश है और ऐसे में देश के समग्र विकास में युवाओं का योगदान आवश्यक है। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में युवा अपनी भागीदारी निभाए। मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप ने कहा कि राजस्थान एडस कंट्रोल सोसाइटी युवाओं में एडस जागरूकता के लिए लगातार कार्य कर रही है। आज देश में कुल 27 लाख व राजस्थान में करीब 1 लाख लोग संक्रमित हैं जिनमें 55 प्रतिशत हिस्सा 15 से 25 वर्ष के युवाओं का है। ऐसे में युवाओं की जागरूकता ही इस संक्रमण को देश से खत्म करने में अहम योगदान दे सकता है। कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. अंजु गुप्ता ने राजस्थान स्टेट कंट्रोल सोसायटी के पदाधिकारियों विभिन्न महाविद्यालयों के आरआरसी प्रभारियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागी राज्य स्तर पर अगले चरण में नेतृत्व करेंगे।

