मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा अब हर 3 महीने में लगेंगे रोजगार मेले, अलग अलग विभागों में एक जैसे पदों पर होगा एग्जाम
प्रभात संवाद, 5 अप्रैल जयपुर। राजस्थान में अब अलग अलग विभागों में एक जैसे पदों पर एक समय पर ही भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश में लंबित और भविष्य में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर समीक्षा बैठक शुक्रवार देर रात ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा लंबित चल रही भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाने के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सवा साल में 5 हजारा रोजगार मेलों का आयोजन कर चुमी है। और 67 हजार पदों पर नियुक्ति दे चुकी है। वहीं अब भविष्य में हर तीन महीने में ऐसे मेलों का आयोजन कर युवाओं को नियुक्ति दी जाएगी। बैठक में बताया कि फिलहाल प्रदेश में अलग अलग विभागों में 1 लाख 88 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन है। परीक्षाओं को समय पर कराने और जल्द पूरा कराने के लिए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। म
भविष्य को ध्यान में रखकर करें भर्ती :
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में मानव संसाधन की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में मानव संसाधन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आवश्यक है कि सभी विभाग आने वाले सालों की आवश्यकता और भविष्य में खाली होने वाले पदों को ध्यान में रखकर भर्तियां आयोजित करें।
शेखर झा