राजस्थान

अजमेर के होटल में एसी फटने से लगी आग, चार लोग जिंदा जले, मां ने बच्चे को बचाने के लिए खिडकी से फेंका

प्रभात संवाद, जयपुर, 1 मई। राजस्थान के अजमेर में गुरुवार सुबह एक होटल में भीषण आग लग गई। इस घटना में चार लोग चार लोग जिंदा जल गए। वहीं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। यह घटना राजस्थान की पॉपुलर सिटी अजमेर की है जो कि पर्यटकों का बडा केन्द्र मानी जाती है। होटल में कई लोगों के झुलसने की बात सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई लोगों ने खिडकियों से कूदकर और भागकर अपननी जान बचाई है। मामला अजमेर के डिग्गी बाजार का है। यहां की नाज होटल में आज सुबह भीषण आग ने अपना तांडव मचाया। जान बचाने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे। चारों ओर अफरा तफरी और घबराहट का माहौल था लोग चिल्ला रहे थे। ज्यादातर लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। लेकिन चार लोग जिंदा जल गए। इस होटल में कई टूरिस्ट ठहरने पहुंचे थे। एक महिला ने अपने बच्चे को खिडकी से बाहर फेंक दिया। सभी टूरिस्ट कमरा लेकर आराम कर रहे थे। आग एसी के फटने के बाद लगी बताई जा रही है। देखते ही देखते आग पूरे होटल में फैलती चली गई। होटल की लोकेशन भी इस त्रासदी को और बढाने में मददगार बनी। तंग गलियों में बने होटल में दमकल पहुंचने में भी काफी समय लगा।


शेखर झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *