श्री चौथ माता मेला 2026 : मै तो चौथ माता के मेले में जा आई रे, झूला चकरी में बैठ्या ई रे …
चौथ का बरवाड़ा।उपखंड मुख्यालय पर प्रतिवर्ष लगने वाले सात दिवसीय श्री चौथ माता माता के मेले का लगातार श्रद्धालुओं में रंग चढ़ता जा रहा है। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मेले में मीना समाज के लोग पधारे तो वहीं बुधवार को गुर्जर समाज के लोग मेले में नजर आए। आने वाले श्रद्धालुओं ने चौथ माता के मंदिर में जाकर ढोक लगाई तो वहीं मेला मैदान में स्थित मनोरंजन के साधनों झूले चकरियों में पारिवारिक सदस्यों के साथ बैठकर लुफ्त उठाया तों वहीं जमकर खरीदारी की गई।
आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से उमड़ी भीड़: मेला शुभारंभ के पहले दो दिनों में देश के कोने-कोने सहित चौथ माता के उपवास रखने वाले तथा प्रतिमाह आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन अधिक रहता है। जिसमें सबसे ज्यादा हाडोती क्षेत्र के श्रद्धालु आते हैं। बुधवार को मेले में उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की तादाद अधिक नजर आई। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दर्शक फसल कटाई से लेकर अन्य कई घरेलू उपयोग सामग्री अधिक खरीदते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद, चप्पे-चप्पे पर नजर: मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बुधवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आया तो वहीं भीड़भाड़ वाले प्वाइंटों पर पुलिस प्रशासन की पैनी निगाहे रही। पुलिस के जवान मुख्य मेला मैदान में बार-बार राउंड करते नजर आए तो वहीं कुछ असामाजिक तत्वों को हिदायत भी दी। चौथ का बरवाड़ा प्रशासन के उपखंड अधिकारी जोगेंद्र सिंह, तहसीलदार नीरज सिंह सहित थानाधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा, विकास अधिकारी इन्द्रराज मीना लगातार अपनी टीमों के साथ मेले के निर्विघ्न सफल आयोजन को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। बिजल की छतरी पर बने कंट्रोल रूम से लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। तो वहीं छाया, पानी से लेकर, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं में प्रशासक सीता सैनी के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार गुर्जर, ओम प्रकाश स्वर्णकार सहित वार्ड पंच एवं कर्मचारी अलर्ट मोड नजर आए।
आस्था और विश्वास के केंद्र पर सर्दी बेअसर: जब से चौथ माता मेला प्रारंभ हुआ है तब से ही घना कोहरा एवं हाड़ कपा देने वाली सर्दी बढ़ रही है लेकिन आस्था और विश्वास के केंद्र चौथ का बरवाड़ा के चौथ माता मेले में आने वाले श्रद्धालुओं पर बढ़ी हुई सर्दी भी बेअसर नजर आ रही है। इस ठंड में भी चौथ माता मेले के प्रथम दिन लगभग एक लाख से अधिक तो वहीं दूसरे दिन मुख्य में लेकर अवसर पर डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु आए। बुधवार को भी भक्तों का सिलसिला लगातार चलता रहा। आने वाले श्रद्धालु चौथ माता मंदिर में ढोक लगाकर घर परिवार और क्षेत्र में खुशी की कामना करते नजर आए।
सैकड़ों दुकाने,लाखों रुपए का व्यापार: चौथ माता के साथ दिवसीय लक्खी मेले में स्थानीय दुकानदारों के अलावा बाहरी राज्यों से भी सैकड़ो की तादाद में दुकानदार व्यापार करने के लिए आते हैं। मेले में हर प्रकार की आवश्यक सामग्री की दुकानें लगी हुई नजर आती है। इन दुकानों पर मेले में आने वाले श्रद्धालु जमकर खरीदारी करते हैं जिसके चलते मेले में लाखों रुपए का व्यापार होता है।

