सवाई माधोपुर से खुशखबरी: रणथंभौर में बाघिन टी-107 ‘सुल्ताना’ ने शावकों को दिया जन्म
19 दिसंबर सवाई माधोपुर @ गजानंद शर्मा। सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े लोगों के लिए एक सुखद समाचार सामने आया है। प्रसिद्ध बाघिन टी-107, जिसे ‘सुल्ताना’ के नाम से जाना जाता है, ने दो शावकों को जन्म दिया है। हाल ही में बाघिन को अपने दोनों शावकों के साथ देखा गया, जिससे इस खुशखबरी की पुष्टि हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघिन सुल्ताना को गौमुखी क्षेत्र के पास अपने शावकों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करते हुए देखा गया। इसके बाद वह गौमुखी से मिश्र दर्रा की पहाड़ी की ओर शावकों को ले जाती हुई नजर आई। वर्तमान में बाघिन और उसके शावकों की मूवमेंट रणथंभौर के जोन-1 क्षेत्र में, विशेषकर गौमुखी के आसपास बताई जा रही है।
शावकों के जन्म और उनकी सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग पूरी तरह सतर्क है। डिप्टी कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (DCF) मानस सिंह के निर्देशन में विभागीय टीम ने मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। वनकर्मी लगातार बाघिन और शावकों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा न हो और उनका सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में वृद्धि संरक्षण प्रयासों की सफलता को दर्शाती है। बाघिन सुल्ताना द्वारा शावकों को जन्म देना न केवल रणथंभौर बल्कि पूरे राज्य के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। इससे क्षेत्र में जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

