प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बांसवाड़ा से किया उदयपुर सिटी – चंडीगढ़ – उदयपुर सिटी स्पेशल रेल सेवा का शुभारंभ— अजमेर से मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी
जयपुर, 26 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुरूवार को उत्तर पश्चिम रेलवे (अजमेर मंडल) की नई रेल सुविधा उदयपुर सिटी–चंडीगढ़–उदयपुर सिटी (गाड़ी संख्या 09671/09672) स्पेशल रेल सेवा का बांसवाड़ा जिले में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल शुभारंभ किया। इसके उपरांत इस विशेष रेल को अजमेर रेलवे स्टेशन से जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री रमेश सोनी , रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में रेलवे के क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई यह नई रेल सेवा राजस्थान से चंडीगढ़ तक की यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगी। इससे न केवल यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी बल्कि पर्यटन एवं व्यापार को भी नई गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह रेल सेवा राजस्थान और उत्तर भारत के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक मजबूत करेगी। अजमेर सहित पूरे क्षेत्र के लिए यह नई सौगात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
रेलवे प्रशासन ने भी आश्वस्त किया कि यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
अजमेर रेलवे स्टेशन पर माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण और ऐतिहासिक रहा। उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री जी और केंद्र सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों के लिए आभार प्रकट किया।