विश्व फिजियोथैरेपिस्ट दिवस पर mediconnect360.com पोर्टल का शुभारंभ
जयपुर, 8 सितम्बर। विश्व फिजियोथैरेपिस्ट दिवस के अवसर पर आज mediconnect360.com पोर्टल का शुभारंभ किया गया। यह पोर्टल मेडिकल क्षेत्र के जॉब सीकर्स, हॉस्पिटल्स और मरीजों को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की अनूठी पहल है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी, श्री प्रेमचंद बेरवा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस पोर्टल के माध्यम से अब डॉक्टर, नर्स, फिजियोथैरेपिस्ट व अन्य मेडिकल प्रोफेशनल्स को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे, अस्पतालों को योग्य स्टाफ उपलब्ध होगा और मरीजों को सही समय पर हेल्थकेयर सेवाएं मिल सकेंगी। ब्रोसिस टेक्नोलॉजीज़ के निदेशक रामनिवास चौधरी के नेतृत्व में लॉन्च किया गया यह पोर्टल हेल्थकेयर सेक्टर में नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।