जयपुर पुलिस का महिला जागरूक सुरक्षा सप्ताह आज से- महिला सुरक्षा की दिशा में बालिकाओ एवं महिलाओं को उनके अधिकारों, कानून एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करना एवं पुलिस व आमजन के बीच मेल मिलाप बढ़ाना है लक्ष्य
जयपुर, 20 अगस्त। पुलिस महानिदेशक श्री राजीव शर्मा के निर्देशानुसार जयपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में महिलाओं को उनके अधिकारों, कानूनों एवं सुरक्षा के प्रति प्रभावी जागरूक, आमजन को जागरूक करने एवं महिलाओं के विरूद्ध घटित आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सात दिवसीय अभियान 20 अगस्त से चलाया जायेगा।
‘‘सशक्त नारी जिम्मेदारी हमारी’’-
महिला जागरूक सुरक्षा अभियान का शुभारंभ 20 अगस्त को पुलिस महानिदेशक, श्री राजीव शर्मा कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में प्रातः 09ः30 करेंगे।
पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि अभियान के तहत महिला पुलिस अधिकारी एवं महिला पुलिस कार्मिक अपने निवासरत क्षेत्रों के आसपास वॉक एवं टॉक कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा कानूनों के प्रति जानकारी देते हुये जागरूक करेंगे। साथ ही, उन्हें राजकॉप सिटीजन एप के नीड हेल्प के बारे में भी जानकारी देंगे। उनके निवास स्थान, कार्य स्थल, आसपास के क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें व नियम/कानून उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे।
अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजो एवं औद्योगिक क्षेत्रों में भी महिला पुलिस अधिकारी महिला अधिकारों के कानून के बारे में जागरूक करेंगी। उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने एवं बोलने के लिए प्रेरित करेंगी ताकि वे सशक्त बन सके। अलग-अलग क्षेत्रों में आम बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षा वॉरियर्स बनायेंगे ताकि आम महिला अपनी समस्या पुलिस तक पहुंचा सके एवं पुलिस उनकी सुरक्षा एवं समस्या का समाधान सुनिश्चित कर सके।
अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजो एवं औद्योगिक क्षेत्र में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु ऑटोरिक्शा, मिनी बस चालकों एवं परिचालकों का चरित्र सत्यापन चिन्ह्रित स्थानों पर कैम्प लगाकर वैरिफिकेशन किया जायेगा। इसी के साथ-साथ जोमेटो/अमेजन आदि के डिलीवरी ब्वॉय के भी चरित्र सत्यापन किया जावेगा जिसमे निजी निवासों पर आने-जाने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रहेगी।