राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान के भव्य शुभारंभ में केवीजीआईटी की सक्रिय सहभागिता
16 दिसंबर, जयपुर। खण्डेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केवीजीआईटी) की एनएसएस स्वयंसेविकाओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान के भव्य शुभारंभ में सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु संकल्प भी करवाया। कार्यक्रम के अंतर्गत अमर जवान ज्योति से एक भव्य वाहन रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में माननीया सांसद मंजू शर्मा एवं माननीय उप – मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर केवीजीआईटी की प्राचार्या डॉ. अंजू गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामाजिक दायित्व है तथा एनएसएस की स्वयंसेविकाएँ समाज में सकारात्मक परिवर्तन की सशक्त संवाहक हैं। कार्यक्रम के दौरान केवीजीआईटी एनएसएस की स्वयंसेविकाओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता के साथ जन-जागरूकता गतिविधियों में भाग लिया और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

