राजीव सोगरवाल बने राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष, 42 वें अध्यक्ष के तौर पर चुने गए
जयपुर, 12 दिसंबर । राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव के आज परिणाम आए। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के 42 वें अध्यक्ष के रूप में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट राजीव सोगरवाल को चुना । राजीव सोगरवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र शांडिल्य से 532 वोटों से जीत दर्ज की है. राजीव सोगरवाल तीसरी बार चुनाव लड़े थे. इसमें उन्होंने जीत दर्ज की है। जीत के बाद उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ता साथियों ने उनका साथ दिया। इसी से ये जीत दर्ज की है हम वकीलों की सुविधा से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएंगे। वहीं, महासचिव पद पर दीपेश शर्मा ने रिकॉर्ड 2 हजार 748 मतों से जीत दर्ज की। इसके अलावा उपाध्यक्ष के पद पर एडवोकेट अनुराग कलवाटिया और सुनिल शर्मा ने जीत दर्ज की है। संयुक्त सचिव के पद पर हिमांशी मीणा विजयी रही है।

