राजस्थान आवासन मंडल की ओर से राजधानी में बनेंगे 160 फ्लैटस, घर का सपना होगा पूरा
प्रभात संवाद, जयपुर, 8 फरवरी। राजधानी जयपुर में अपना घर तलाश रहे लोगों के लिए राजस्थान आवासन मंडल जल्द विभिन्न आय वर्ग के लोगों के लिए योजना लाने जा रहा है। मंडल द्वारा जयपुर में 160 फ्लैट की योजना आने वाली है। मंडल की ओर से जल्द ही इनकी आवेदन प्रक्रिया शूरु की जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में परियोजना समिति की 172 वीं बैठक में लिया गया है। बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरणों पर चर्चा कर निर्देश दिए गए। श्री गालरिया ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर सेक्टर 5 में विभिन्न आय वर्गो के लिए 160 फ्लैटस बनेंगे।
शेखर झा