युवा एवं खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व संवाद- खेल प्रतिभाओं को पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : भजनलाल शर्मा
जयपुर, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा हमारे राज्य के विकास का इंजन हैं। वह सिर्फ भविष्य के ही नहीं, बल्कि वर्तमान के भी निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नेतृत्व करते हैं और अपनी मेहनत और लगन से देश और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उनके द्वारा जीता गया हर एक पदक राष्ट्र व प्रदेश का सम्मान है। राज्य सरकार उन्हें आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में युवा एवं खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खेल को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन के साथ-साथ 17 नवीन खेलो इण्डिया केन्द्रों की स्थापना की गई है। खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम प्रारंभ की गई है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये तक का दुर्घटना व जीवन बीमा कवरेज उपलब्ध होगा।
युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के मिल रहे अवसर:
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे वे विकसित राजस्थान की यात्रा में भागीदार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में राजस्थान एक आर्थिक महाशक्ति बनेगा। लेकिन यह तभी संभव होगा जब युवा रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। वे न केवल अपने भविष्य का निर्माण करें, बल्कि राज्य के आर्थिक विकास में सक्रिय योगदान दें।
सरकारी और निजी क्षेत्र में युवाओं को मिला रोजगार:
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में युवाओं के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में रोजगार सृजन किया है। हमने पिछले दो वर्षों में 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं और करीब 1 लाख 43 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक लाख से अधिक भर्तियों का कैलेंडर जारी किया गया है। निजी क्षेत्र में भी दो लाख से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। गत दो वर्षों में 351 परीक्षाएं बिना किसी अनियमितता के संपादित हुई हैं।
इस दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं और खिलाड़ियों ने राज्य सरकार द्वारा युवाओं के विकास और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यूथ स्किल डवलपमेंट, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने तथा खेलों से संबंधित विभिन्न सकारात्मक सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि महत्वपूर्ण सुझावों को आगामी राज्य बजट में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री वैभव गालरिया, शासन सचिव युवा मामले एवं खेल श्री नीरज के. पवन सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

