राजस्थान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीकानेर प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर सीएम भजनलाल ने अधिकारियों से लिया फीडबैक, पीएम और सीएम करेंगे रेलवे की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण


प्रभात संवाद, 20 मई, जयपुर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा 22 मई की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी तय जिम्मेदारियों के अनुसार काम करें तथा आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करें। श्री शर्मा ने कहा कि तेज गर्मी के मददेनजर आयोजन स्थल पर आमजन के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, आवागमन सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का उचित संचालन सुनिश्चित किया जाए। जिससे जनता को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। उन्होंने बीकानेर कलक्टर को एयरपोर्ट, हेलीपेड तथा सभा स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के तहत सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गृह विभाग आगंतुकों के लिए सुरक्षा पास, यातायात प्रबंध जैसी समुचित व्यवस्थाएं करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करें। सभी अधिकारी पीएमओ और रेलवे से पूर्ण समन्वय रखें। उल् लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों के सुदृढिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बीकानेर में पीएम अमृत भारत देशनोक रेलवे स्टेशन का उदघाटन, बीकानेर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी तथा विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे। पीएम विश्व प्रसिद्ध करणी माता के दर्शन भी करेंगे।

शेखर झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *