खेल

आइपीएल 2025 के पहले मैच में ही किसने रचा इतिहास, पूरन क्यों हुए गेल, पोलार्ड और रसेल के क्लब में शामिल

प्रभात संवाद, 25 मार्च, जयपुर। लखनउ सुपर जायंटस के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी 20 क्रिकेट में छक्के लगाने का बडा रिकॉर्ड दर्ज किया। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ अपने पहले मैच में विशाखपटनम में सोमवार 24 मार्च को पूरन ने टी20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरे किए। वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन टी 20 में 600 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले गेल, पोलार्ड और रसेल अपने नाम यह उपलब्धि दर्ज करा चुके है। खास बात यह है कि यह तीनों भी वेस्टइंडीज से ही हैं। निकोलन पिछले कुछ समय से शानदार फार्म में है। उनकी 385 मैच की 359 पारियों में 606 छक्के हो गए हैं।
शेखर झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *