मनीष कुमार गोयल को मिली पीएचडी की उपाधि
जयपुर। निर्वाण यूनिवर्सिटी जयपुर की ओर से मनीष कुमार गोयल को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। मनीष ने कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में डाॅ. अमित सिंगला के सुपरविजन में अपना शोध ए स्टडी आन डाटा माइनिंग मेथडस टू मेक प्रीडिक्षनस फाॅर स्टूडेंटस बाय यूसिंग हाइयर एजुकेशन सिस्टम पर पूर्ण किया है। डाॅ. मनीष वर्तमान में जयपुर के निजी विष्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे है।