राजस्थान

मां स्वस्थ होगी तो पूरे परिवार में होगी खुशहाली: डाॅ. देवल

किरन क्रांति फाउंडेशन और रोटरी क्लब ने कच्ची बस्ती में बांटे हाइजीन किट:

प्रभात संवाद, जयपुर, 21 जुलाई।
समाज के उच्च वर्ग में सुविधाओं और अवसरों की बहुलता है। लेकिन जब हम शहर के उन कच्ची बस्तियों की ओर नजर घुमाते है तो मालूम पडता है यह कि इस वर्ग को चंद लोगों के सहारे की आवष्यकता है। थोडे से सपोर्ट और विचारों के स्नेह से इस वर्ग को मदद की जा सकती है। यही उददेष्य है किरन क्रांति फाउंडेशन का। इस ओर सोमवार को फाउंडेशन और रोटरी क्लब जयपुर की ओर से मां और बच्चा होगा स्वस्थ तभी सशक्त होगा देश कार्यक्रम के तहत झुग्गी झोपडियों में संचालित अपणायत री पाठशाला में जयपुर रोटरी क्लब सवाई की तरफ से 50 से अधिक मां और बच्चों के लिए हाइजीन किट का वितरण किया गया। फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ. किरन देवल ने बताया कि अगर एक परिवार में मां स्वस्थ होगी तो पूरा परिवार खुशहाल होगा, आमतौर पर सभी महिलाएं इस मामले में लापरवाह होती है, वहीं अगर कच्ची बस्ती में जीवन यापन करने वाली महिलाओं की स्थिति पर नजर डाले तो इनके हालात और भी दयनीय है। इस विचार को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम रखा गया। हाइजीन किट में डेटाॅल, डाइपर, सेनेटरी नेपकिन, विक्स, आइरन और कैल्षियम की दवाई, पोष्टिक लडडू बच्चों के खिलौने और बाॅर्नविटा के पैकेटस के साथ बच्चों के पढाई की सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी अस्पताल की महिला एवं बाल रोग विषेषज्ञ डाॅ. मानविका ने महिलाओं से उनकी समस्या जानी और उन्हें उचित परामर्ष दिया साथ ही मदर चाइल्ड हेल्थ केयर के बारे में बताया गया। डाॅ. मानविका ने महिलाओं से कहा कि अगर महिलाएं सशक्त होंगी तो पूरा परिवार मजबूत रहेगा। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक शैलेंद्र सिंह शेखावत और सदस्य किरण चारन के साथ सवाई रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष देव दत्त शर्मा, सचिव छवि प्रसाद, देवव्रत जेठलिया, दिनेश खण्डेलवाल, रामेष्वर कुमावत, ज्योति कुमावत, चन्दन, कान्हा, प्रीति शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *