” डॉ किरन देवल को मिला आइरन लेडी अवार्ड”
जयपुर।अन्तराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो-नेपाल समरसता संगठन “के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर के राटरी भवन सभागार में “वैश्विक शान्ति समरसता सम्मेलन एव विचार प्रस्तुति का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवँ भारत रत्न आयरन लेडी श्रीमती इन्द्रा गांधी की पुण्यतिथि पर किरन क्रांति फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं चेयरपर्सन डॉ किरन देवल को मानवता हित में किए गये कार्यों एवं विश्व बंधुत्व की भावना को बढ़ाने हेतु निरंतर कार्यरत रहने पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आइरन लेडी अवार्ड दिया गया।

