एडवोकेट रीना की पैरवी ने दिलाई छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति
सवाई माधोपुर। चौथ का बरवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर स्थित एमजी उच्च माध्यमिक विद्यालय की पूर्व छात्रा रही रीना गुर्जर पुत्री प्रभुदयाल गुर्जर एडवोकेट ने गुरुवार को परीक्षा से वंचित एक बीए-एलएलबी बैच 2023-27 के छात्र की मजबूत पैरवी एवं सटीक दलीलों की बदौलत परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दिलाकर छात्र का भविष्य खराब होने से बचा लिया। विद्यालय निदेशक राजेंद्र सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्थानीय विद्यालय की पूर्व मेधावी छात्रा रही वर्तमान में एडवोकेट पद पर कार्य कर रही रीना गुर्जर पुत्र प्रभु दयाल गुर्जर ने गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर बेंच में मजबूत पैरवी एवं सटीक दलीलों के बाद कुछ घंटे में ही आदेश जारी कर बीए-एलएलबी बैच 2023-27 के छात्र ऋषभदेव सिंह राठौड़ को उसी दिन परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दिलवाकर छात्र का भविष्य खराब होने से बचा लिया। ऐसा कोर्ट की इतिहास में कम ही देखने को मिलता है। विद्यालय की पूर्व छात्रा वर्तमान एडवोकेट के पद पर कार्य कर रही रीना गुर्जर की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही चौथ का बरवाड़ा निवासी चौथ माता ट्रस्ट सदस्य रामकिशन गुर्जर ने भी इस कार्य के लिए एडवोकेट को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि जीवन में इसी तरह ईमानदारी पूर्वक कार्य करते रहे।

