किरन क्रांति फाउंडेशन की मानवीय पहल: जरूरतमंदों को कंबल व गर्म भोजन वितरण
13 जनवरी, जयपुर। भीषण सर्दी के मौसम में जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से किरन क्रांति फाउंडेशन द्वारा एक मानवीय पहल के अंतर्गत कंबल एवं गर्म भोजन का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया, जिनमें रेलवे स्टेशन, झारखंड महादेव जी मंदिर, आम्रपाली सर्कल, वैशाली नगर स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल, नर्सरी सर्कल तथा पेट्रोल पंप एवं बालाजी मंदिर के आसपास सड़क किनारे रहने वाले जरूरतमंद लोग शामिल रहे।
इस अभियान के अंतर्गत फाउंडेशन द्वारा 100 कंबलों का वितरण किया गया तथा लगभग 150 जरूरतमंद लोगों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया गया। सर्द मौसम में यह सहायता उन लोगों के लिए अत्यंत राहतकारी सिद्ध हुई, जो खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
संस्था की अध्यक्ष डॉ. किरन देवल ने इस अवसर पर कहा कि, “कड़ाके की ठंड में यदि हम अपने संसाधनों से किसी बेसहारा व्यक्ति को थोड़ी-सी गर्माहट प्रदान कर सकें, तो इससे बड़ा पुण्य और क्या हो सकता है। जब पक्के घरों में रहने वाले लोग भी सर्दी से परेशान हो जाते हैं, तब झुग्गियों, झोपड़ियों और सड़कों के किनारे जीवन व्यतीत करने वाले गरीबों की स्थिति की कल्पना करना भी कठिन है। समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर ऐसे लोगों की सहायता करनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि यह कार्य केवल दान नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे सामूहिक प्रयास से ही सफल बनाया जा सकता है।
इस सेवा अभियान में संस्था के सक्रिय संरक्षक शैलेन्द्र सिंह शेखावत, सचिव डॉ. अपेक्षा जैन तथा वरुण अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। सभी सदस्यों ने मिलकर सेवा भाव से इस कार्य को सफल बनाया।
किरन क्रांति फाउंडेशन भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

