भारत

दिल्ली में जहरीली हवा से कब तक मिलेगी राहत? 50% वर्क फ्रॉम होम होगा

नई दिल्ली,17 दिसंबर । दिल्ली में जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में हवा की क्वालिटी में कोई खास सुधार की उम्मीद नहीं है, लेकिन सरकार हालात को कंट्रोल करने के लिए काम कर रही है। सिरसा ने कहा कि पिछले साल के आखिरी कुछ दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार चला गया था और इस सर्दी में भी ऐसी ही चुनौतियां बनी हुई हैं।

प्रदूषण घटाने के लिए क्या कर रही सरकार
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बहुत अधिक है। पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में अगले कुछ दिनों में हालात बहुत बेहतर होने की उम्मीद नहीं है, इसलिए हम हालात सुधारने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आने वाले सप्ताह में हवा की क्वालिटी सुधारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। दिल्ली में 50% वर्क फ्रॉम होम होगा, जो एक बड़ा कदम है।

पर्यावरण मंत्री ने हवा में प्रदूषण को कम करने के लिए कई उपायों के बारे में भी बताया। सख्त कार्रवाई के तहत, सरकार ने घोषणा की है कि जिन गाड़ियों के पास वैलिड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट नहीं होगा, उन्हें पेट्रोल, डीजल भरवाने की इजाजत नहीं होगी।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने PUC (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट बनवा लें। PUC सर्टिफिकेट के बिना उन्हें फ्यूल नहीं मिलेगा। दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का सामान लाने वाले ट्रकों पर भी बैन लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसी गाड़ियां लाएं जो भारत स्टेज 6 (BS6) एमिशन स्टैंडर्ड्स को पूरा करती हों।

सिरसा ने यह भी घोषणा की कि दिल्ली सरकार अगले 10 सालों में मैकेनिकल रोड स्वीपर और कचरा उठाने वाली मशीनों की खरीद के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) को 2,700 करोड़ रुपये देगी। इससे मशीनों से सफाई को मजबूत किया जा सकेगा और धूल प्रदूषण को कम किया जा सकेगा।

गैर-बीएस 6 वाहनों की एंट्री पर बैन
वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर-बीएस6 वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध बृहस्पतिवार से लागू हो जाएगा, जिसके सख्त क्रियान्वयन के लिए शहर के प्रवेश बिंदुओं पर यातायात पुलिस के कर्मी और परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल तैनात किए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, परिवहन विभाग के पास 78 से 80 प्रवर्तन दल हैं, जिन्हें कुंडली, रजोकरी, टिकरी, आया नगर, कालिंदी कुंज, औचंदी, मंडोली, कापसहेड़ा और बाजघेरा टोल/द्वारका एक्सप्रेसवे सहित अन्य प्रवेश बिंदुओं पर तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *