शिक्षा जगत

सैंट सोल्जर महिला महाविद्यालय में मल्हार-2025 का आगाज

17 दिसंबर, टोंक। सैंट सोल्जर महिला महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत मल्हार-2025 का रंगारंग शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक हितेश शर्मा एवं डॉ. शिप्रा बारेगामा नें मां सरस्वति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा हुआ। कार्यक्रम संयोजक प्रेरणा चौरासिया ने बताया कि पहले दिन फैन्सी ड्रेस, कविता-पाठ, हास्य शायरी मंच प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें छात्राओं नें विभिन्न वेशभूषाओं से दर्शकों को आकर्षित किया और अपनी कविता एवं हास्य शायरियों के द्वारा सबको हंसने पर मजबूर कर दिया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश पारीक ने बताया कि इन कार्यक्रमों में कल्पना रधुवंशी, सोनाक्षी सैनी, खुशबू मेहरा, खुशबू मीणा एवं अफशा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर, निशा बारेठ, मुस्कान मौर्य, आयशा माहीन, नम्रता पारीक एवं दिव्या साहू द्वितीय स्थान एवं चंचल जैन, मानसी मेमोरिया संयुक्त रूप तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में हरिशंकर शर्मा, राजेश कुमार पटवा, हरिओम शर्मा, नीलू सिंह चौधरी शामिल रहे। महाविद्यालय के सहायक आचार्य आकांक्षा शर्मा, नीतिश शर्मा, आशुतोष गौत्तम, मोहम्मद जुबेर, सीता जेतवाल, सायमा परवीन, मोहम्मद फरहान सैफी, युसरा, विद्या गोयल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *