राष्ट्रीय जाट शताब्दी समारोह 2025: पत्रकार हरीराम रेवाड़ को किया सम्मानित
पुष्कर। राष्ट्रीय जाट शताब्दी समारोह 2025 के भव्य आयोजन में पत्रकार हरीराम रेवाड़ को सम्मानित किया गया। जाट विश्राम स्थली में आयोजित इस समारोह में जाट समाज के कई बड़े नेता और समाजसेवी उपस्थित थे। हरीराम का सम्मान आयोजन समिति के सदस्य प्रेम सिंह सियाग ने किया। इस अवसर पर हरीराम ने कहा कि सम्मान से एक ऊर्जा का संचार हुआ है और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। हरीराम रेवाड़ मकराना तहसील के गांव दाबडिया के रहने वाले हैं, जिनके पिताजी एक किसान हैं। हरीराम जयपुर में एक दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत हैं और अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं। समारोह में समाज में फैली हुई कुरीतियों को मिटने की बात कही गई। जाट समाज के नेताओं ने समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। समारोह में उपस्थित लोगों ने जाट समाज की एकता और गौरव को प्रदर्शित किया।

