शिक्षा जगत

केवीजीआईटी एनएसएस ने ‘वंदे मातरम @150’ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दर्ज कराई गौरवशाली उपस्थिति

जयपुर। एसएमएस स्टेडियम — खण्डेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KVGIT), वैशाली नगर, जयपुर की एन.एन.एस. (NSS) इकाइयों ने “वंदे मातरम @150” राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण और अनुशासित सहभागिता प्रदर्शित की। कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में किया गया, जहाँ राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मनाना और नागरिकों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता एवं अपनाने का संकल्प प्रेरित करना था। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी ने उपस्थित हजारों युवाओं एवं स्वयंसेवकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को अपनाने एवं राष्ट्रहित में योगदान करने का संकल्प दिलाया। स्टेडियम में “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन के दौरान वातावरण देशभक्ति, एकता और गर्व की भावना से भर गया। इसके साथ ही अनेक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिनकी ऊँची और जोशपूर्ण ध्वनि ने पूरे परिसर में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

कार्यक्रम में सहभागिता पर केवीजीआईटी की प्राचार्या डॉ. अंजु गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व और समुदाय के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केवीजीआईटी सदैव अपने विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान करता है जो उन्हें सीखने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और जागरूक नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेविकाओं ने मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ राष्ट्रगान में सहभागिता की तथा देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

केवीजीआईटी की कुल 160 स्वयंसेविकाओं एवं 7 फैकल्टी सदस्यों ने इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेकर संस्था और एनएसएस दोनों का गौरव बढ़ाया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *