यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 फॉर्म की अंतिम तिथि कल, अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) दिसंबर 2025 सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब नजदीक है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 7 नवम्बर 2025 है। उम्मीदवार रात 11:50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा देशभर में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई थी और यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा 85 विषयों में ली जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता, विषय का चयन, और दस्तावेजों की जांच ध्यानपूर्वक कर लें। आवेदन के दौरान पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपी आवश्यक होगी। आवेदन शुल्क का भुगतान समयसीमा के भीतर ऑनलाइन माध्यम से करना अनिवार्य है।
NTA ने अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य वेबसाइट या लिंक से आवेदन करने पर फॉर्म अमान्य माना जाएगा। तकनीकी त्रुटियों से बचने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम समय का इंतजार न करने की सलाह दी गई है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे देर न करें, क्योंकि समयसीमा पार होने के बाद कोई अवसर नहीं मिलेगा।
यदि आप चाहें तो मैं इसका “स्टेप-बाय-स्टेप आवेदन प्रक्रिया” भी हिंदी में तैयार कर दूँ — क्या आप चाहेंगे कि मैं वो भी लिख दूँ?

