Latest:

Prabhat Samwad

बॉलीवुड

टोंक पहुंचे वॉइस ऑफ राजस्थान एवं बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोमेश्वर महादेवन

टोंक। राजस्थान की तहजीब, साहित्य और कला की नगरी टोंक में रविवार को वॉइस ऑफ राजस्थान एवं बॉलीवुड़ प्लेबैक सिंगर सोमेश्वर पहुंचे जहां पत्रकार वार्ता में खुलकर विचार व्यक्त किया। उन्होनें बताया कि महादेवन उस समय भक्ति और संगीत के स्वर में झूम उठी जब भारत भूषण सम्मानित, वॉइस ऑफ राजस्थान एवं वॉइस ऑफ महाराष्ट्र, बॉलीवुड पाश्र्वगायक, अभिनेता, निर्माता और संगीतकार सोमेश्वर नारायण शर्मा (सोमेश्वर महादेवन) यहां पधारे। यह उनकी राजस्थान टूर की तीसरी यात्रा थी, और उन्होंने इसे टोंक की मिट्टी को प्रणाम करते हुए प्रारंभ किया। टोंक आगमन पर उन्होंने शहर के प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों और स्थानीय कलाकारों से आत्मीय भेंट की तथा विश्व के पहले ‘रामचरित रैप’ की प्रस्तुति पर विस्तार से चर्चा की।दुनिया का पहला ‘रामचरित रैप’ 6 मिनट में सम्पूर्ण रामायण का सार
‘यूएसए क्यूब प्रोडक्शन’ के बैनर तले निर्मित रामचरित रैप में बालकाण्ड से उत्तरकाण्ड तक की संपूर्ण रामायण के सात कांड का सार केवल 6 मिनट में प्रस्तुत किया गया है। यह एक अद्वितीय आध्यात्मिक और आधुनिक संगीत फ्यूजन है, जिसमें संस्कृत श्लोक, हिंदी चौपाइयाँ और भक्ति स्तुतियां को वेस्टर्न रैप बीट्स के साथ इस प्रकार जोड़ा गया है कि यह भक्ति और बीट्स के बीच एक अनोखा संगीत सेतु बना देता है।
रामचरित रैप प्रोजेक्ट की मुख्य विशेषताएं
रैप लिरिक्स एवं परफॉर्मेंस : अंकुश सिंह (लोन किंग) धौलपुर, राजस्थान, श्लोक, चौपाइयां एवं संगीत संयोजन : सोमेश्वर महादेवन, म्यूजिक डायरेक्शन : करण राठौड़ एवं सोमेश्वर महादेवन, वीडियो डायरेक्शन, एआई व एडिटिंग : अविराग शर्मा, अयोध्या से प्रेरित आधुनिक रैप में भक्ति का संगम। अयोध्या श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उनके भक्ति गीत ‘अवध में आज दिवाली है’ और ‘गजानना हे महामहे’ (भगवान गणेश के 36 दुर्लभ नामों पर आधारित गणपति वंदना) पूरे अयोध्या में गूंजे थे।
अब रामचरित रैप के माध्यम से वे अध्यात्म को युवा पीढ़ी तक आधुनिक शैली में पहुंचा रहे आज का युवा अगर रैप सुनता है, तो क्यों न उसे श्रीराम की कथा उसी रिदम में सुनाई जाए? यही ‘रामचरित रैप’ का उद्देश्य है, धर्म और युग के बीच सेतु बनना।
कला यात्रा, सिनेमा और सम्मान : फिल्में
जय मां शाकंभरी (2012), सहायक निर्देशक एवं अभिनेता, जेड़ प्लस (2014), रिपोर्टर की भूमिका एवं असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम करने का मौका मिला। ज्यूडिशियल कस्टडी (2022), पाश्र्वगायक, गीतकार एवं संगीतकार के रूप में भमिका निभाई।
सम्मान
भारत भूषण सम्मान—सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग मंत्रालय, भारत सरकार (भोपाल, मध्य प्रदेश), राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार — नीति आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार, इंटरनेशनल आइकॉन 2023 एवं भारत के टॉप 30 आइकॉन/ दूरदर्शी लीडर्स के रूप में फेम्स इंडिया वेब मैगजीन में फीचर हुए (पंजाब), बेस्ट प्लेबैक सिंगर, हैपी न्यू ईयर एलबम (रिफ के नवें एडिशन में) राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023, राजस्थान जयपुर, अभिनय प्रशिक्षण एवं थिएटर: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के गुरु जयरूप जीवन, संगीत गुरुजन : पं. कुंदनमल शर्मा, पं. महेशचंद्र शर्मा, आलोक भट्ट।
माता-पिता से प्रेरणा और यूएसए क्यूब प्रोडक्शन की स्थापना
पिता डॉ. हरिओम नारायण शर्मा (राजस्थान सरकार में परिवार कल्याण निदेशक) शास्त्रीय संगीत के गहन साधक थे और माँ श्रीमती मंजू शर्मा सदैव प्रेरणास्रोत रहीं। पिता के निधन के बाद उन्हीं के आशीर्वाद और माता के सहयोग से उन्होंने यूएसए क्यूब प्रोडक्शन की स्थापना की जो आज भक्ति, आधुनिकता और युवा सृजन का प्रतीक बन चुका है। मैं जो कुछ भी हूँ, वो अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हूं। यह संगीत, यह रचना सब उनकी प्रेरणा से है।
भक्ति और बीट्स का संगम!
रामचरित रैप अब यूएसए क्यूब प्रोडक्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है। रिलीज के एक सप्ताह के भीतर ही इसने हजारों व्यूज और सैकड़ों सकारात्मक प्रतिक्रियाएं प्राप्त की हैं।
टोंक की तहजीब, भक्ति और संगीत का संगम, यही है ‘रामचरित रैप’ की आत्मा
टोंक मेरे लिए सिर्फ एक शहर नहीं, यह तहजीब और संस्कृति की जीवित मिसाल है। यहां की फिजा में शायरी, संगीत और भक्ति की महक है। इस नगरी से अपनी रामचरित रैप यात्रा शुरू करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। टोंक का हर कलाकार एक रत्न है और यहां की युवा ऊर्जा मुझे प्रेरणा देती है।
— सोमेश्वर महादेवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *