झुग्गी झोपड़ियों में बेटी के जन्म लेने पर होगा पौधारोपण
प्रभात संवाद, 4 जुलाई, जयपुर। किरन क्रांति फाउंडेशन ने ग्यारह पौधे लगाकर बेटी का जन्मोत्सव मनाया । बस्ती के मुखिया को सभी बस्ती वासियों के साथ यह प्रतिज्ञा दिलायी की जब भी गांव में बेटी का जन्म होगा वे लोग पौधे लगाकर उसका संरक्षण बेटी के साथ साथ करेंगे। पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने, एव बेटियों को बचाने एवं पढ़ाने का संकल्प दिलाया । संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर किरन देवल ने बताया कि इस अनोखी पहल के साथ वहाँ के निवासियों को तुलसी का महत्त्व एवं पूजा अर्चना की विधि बताकर सभी महिलाओं को तुलसी के पौधे दिए गये । संस्था झुग्गियों में बच्चों के जन्म पर जच्चा को साफ़ कपड़े एवं गोंद, अजवाइन और सोंठ के लड्डू बनाकर देती है। भारत देश की संस्कृति परंपराओं का संरक्षण करते हुए हम अपनी भावी पीढ़ी को इसका हस्तांतरण करेंगे संस्था इसके लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, संस्कृति एवं संस्कार बच्चों मे आत्मसात करने हेतु तत्पर है। इस अवसर पर नवजात बच्ची को वस्त्र, खिलौने बर्तन आदि भेंट किए गये । महिलाओ ने गीत गाकर खुशियाँ मनाई एवं सभी को शगुन में गुड़ एवं फल वितरण किए गए।