भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयन्ती को लेकर 15 नवंबर तक होंगे कार्यक्रम
सवाई माधोपुर। जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष के तहत जिले में 1 से 15 नवंबर, 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद हुए प्रसिद्ध आदिवासी आंदोलन के महानायक के रूप में बिरसा मुंडा के नेतृत्व में महत्वपूर्ण कार्य हुआ। आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मण्डल ने आदिवासी स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान को मनाने के लिए प्रतिवर्ष 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में घोषित किया है। जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भी 15 नवम्बर 2024 से 15 नवम्बर 2025 तक जनजाति गौरव वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया। जनजातीय गौरव वर्ष के अन्तर्गत एक नवम्बर 2025 से 15 नवम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित होगी। जिला कलक्टर काना राम ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 नवंबर को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में भगवान बिरसा मुण्डा पर भाषण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 6 नवंबर को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा काष्ठ कला कार्यशाला का टीआरआई द्वारा 6 दिवसीय कार्यशाला 11 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। कृषि विभाग द्वारा 7 नवंबर को कृषकों की संगोष्ठी, विभागीय गतिविधियां, योजनाओं एवं भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी का प्रकाशा डालना आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 8 नवंबर को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा राजीविका के माध्यम से वनधन विकास केन्द्रों पर जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वयं सहायता समूहों का गठन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा 9 नवंबर को टीएडी के आवासीय विद्यालयों/आश्रम छात्रावासों में भगवान बिरसा मुण्डा पर भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 10 नवंबर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय उदयपुर में हिन्दी विभाग द्वारा दो दिवसीय जनजाति जीवन व भारतीय संस्कृति के विशेष संदर्भ में भारतीय ज्ञान परम्परा में प्रकृति विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। वहीं 11 नवंबर को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विशेषकर आदिवासी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, 12 नवंबर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन, 13 नवंबर को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जिले के प्रमुख चौराहों, पार्को, सड़को के भगवान बिरसा मुण्डा व अन्य जनजातीय स्वतंत्रता सैनानियों के नाम पर नामकरण व राजकीय भवनों एवं चौराहों पर तीन दिन तक रोशनी करना आदि तथा 14 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा जिले के सिनेमाघरों में जनजाति महापुरूषों स्वतंत्रता सैनानियों एवं संतों से जुड़ी डॉक्यूमेन्ट्री फिल्मों का प्रदर्शन और डीआईपीआर के सहयोग से दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शनिवार, 15 नवम्बर को ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम सभा का आयोजन, सेवा शिविरों में अवशेष पट्टों का वितरण, राष्ट्रीय स्तरीय मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण एवं जहां आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदिसेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं वहां पर यह कार्यक्रम आदिसेवा केंद्र पर ही हो वहां जन समस्या समाधान शिविरों का भी आयोजन होगा। इसी प्रकार ब्लॉक एवं पंचायत गतिविधियों के आयोजन किया जाएगा।

