राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केवीजीआईटी को मिला सम्मान
जयपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KVGIT) को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि राज्य स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर एवं राज्य चिकित्सा व परिवार कल्याण विभाग की मुख्य सचिव गायत्री राठौर द्वारा प्रदान किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजु गुप्ता ने संस्थान की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया। संस्थान को यह सम्मान एड्स जागरूकता अभियानों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. नेहा व्यास (रेड रिबन हेड) को भी संस्थान में चल रहे जागरूकता अभियानों के प्रभावी संचालन में योगदान के लिए सराहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी सभी उपस्थित अतिथियों ने सराहना की। इसके साथ ही छात्राओं ने एड्स जागरूकता पर संदेशपूर्ण पोस्टर प्रदर्शित किए। इससे पूर्व 24 नवंबर 2025 को राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भी केवीजीआईटी की छात्राओं ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया था। कार्यक्रम आयोजनकर्ता डॉ. प्रदीप चौधरी (परियोजना निदेशक, IEC), गरिमा भाटी (सहायक निदेशक, यूथ अफेयर्स) तथा डॉ. सुशील कुमार परमार रहे। इस उपलब्धि पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सोहन लाल तांबी, एसकेवीईटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद खंडेलवाल, तथा महासचिव एम. एल. गुप्ता ने प्राचार्या, संकाय सदस्यों और छात्राओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संस्थान की ओर से निरंतर किए जा रहे सामाजिक जागरूकता प्रयासों की सराहना करते हुए इसे केवीजीआईटी के लिए गर्व का विषय बताया।

