आईपीएल का आगाज आज, 65 दिनों में 74 मैच का आईपीएल प्रेमी लेंगे आनंद, पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच
प्रभात संवाद, 22 मार्च, जयपुर। आईपीएल का 18 वां सीजन शनिवार से शुरु हो रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर काम की है। आईपीएल फैन्स के लिए जियो और वीआई ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल प्लान लॉन्च किए हैं। 1000 रुपए से कम में जियो हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। शनिवार को पहला मैच केकेआर बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा। ईडन गार्डन में वैसे बारिश के आसार बने हुए हैं। इस बार आईपीएल में 10 टीमें 65 दिनों में कुल 74 मैच खेलने वाली है। पहले मैच का प्रसारण सायं 7ः30 बजे से किया जाएगा। वहीं मैच से पहले उदघाटन में बंगाल क्रिकेट संघ के अनुयार श्रेया घोषाल की प्रस्तुति के साथ दिशा पटानी भी जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
शेखर झा