राजस्थान

ब्यावर में गैस दुखांतिका, मंत्री गहलोत ने घायलों से जानी कुशलक्षेम, विधायक भदेल ने ली इलाज की जानकारी

प्रभात संवाद, 2 अप्रैल जयपुर। ब्यावर के बलाड रोड स्थित एक फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव के कारण पीडित व्यक्तियों और परिजनों से मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत और विधायक अनीता भदेल ने मिलकर बेहतरीन उपचार और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। मंत्री गहलोत और विधायक भदेल ने पीडितों से परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अरविन्द्र और उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव से उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और कोई कमी नहीं रखने के निर्देश दिए है। ब्यावर से 22 व्यक्ति जेएलएन चिकित्सालय अजमेर में रैफर किए गए थे। इनमे से 6 आईसीयू, 4 पीडियाट्रिक और 9 आपातकालीन यूनिट में उपचाररत है। इस दुखांतिका में सुनील कुमार, नरेन्द्र सोलंकी और दयाराम की उपचार के दौरान मौत हो गई है।


शेखर झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *