खेलों के जरिए शारीरिक और मानसिक विकास होता है : दिनेश शर्मा
मेड गुरू नर्सिंग कोचिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्पोटर्स मीट 2025 सम्पन्न
जयपुर । जयपुर के प्रतापनगर में स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मेड गुरू नर्सिंग कोचिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मंगलवार को सालाना स्पोटर्स मीट 2025 का सफल आयोजन किया गया। संस्थान की ओर से कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए जगतपुरा के वीआईटी कॉलेज के सामने स्थित आजाद क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सहित कई प्रतियोगिताओं कराई गई। जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे हुआ। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने शानदार टीमवर्क और अनुशासन का परिचय दिया।
संस्थान के निदेशक दिनेश शर्मा ने विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों और ट्रॉफियों से सम्मानित किया तथा सभी विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और एकता की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित किया। पूरे आयोजन में विद्यार्थियों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि शिक्षा के साथ खेल भी जीवन का एक आवश्यक अंग हैं।

